Patna: कोरोना पॉजिटिव सांसद अजय मंडल मंगलवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल के नामांकन में पहुंच गए। उस समय सांसद और विधायक समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। ऐसे में नामांकन में पहुंचे पार्टी प्रत्याशी समेत अन्य समर्थकों की बेचैनी बढ़ गई है। फिलहाल सांसद अजय मंडल क्वारंटाइन हो गए हैं।
सांसद को सर्दी और बुखार था। ऐसे में वह चिकित्सक के पास गए थे, लेकिन लक्षण देख उन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई थी। नोडल पदाधिकारी डॉ. हेम शंकर शर्मा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मंगलवार की शाम सात बजे सांसद की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उन्हें आरएनटीपीसी जांच करवाने की सलाह दी गई है। दूसरी तरफ सांसद ने कहा कि वे होम क्वारंटाइन में हैं। नामांकन के समय जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन्हें कोरोना की जांच करवाने की अपील की है।
नामंकन के दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, नेता, कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे। सांसद अजय मंडल ने अपने प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को इस अवसर पर माला भी पहनाया था। वहीं, कई लोगों से मिले थे।
सभी प्रत्याशियों की कोरोना जांच कराने का सुझाव
आइएमए के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय ने कहा है कि चूंकि विधानसभा चुनाव हो रहा है और प्रत्याशी घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को सभी प्रत्याशियों की कोरोना जांच कराई चाहिए, ताकि प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ मतदाता भी कोरोना से सुरक्षित हो सकें।
मुख्य बातें
– नाथनगर विस क्षेत्र से लक्ष्मीकांत मंडल हैं पार्टी के उम्मीदवार
– नामांकन में पहुंचे पार्टी प्रत्याशी समेत अन्य समर्थकों की बढ़ी बेचैनी
– संपर्क में आए सभी लोगों के संक्रमित होने की आशंका
– जेएलएनएमसीएच में एंटीजन किट से हुई जांच में रिपोर्ट आई पॉजिटिव
– सांसद हुए होम क्वारंटाइन, सर्दी और बुखार होने पर कराई जांच