Patna: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में अब बिहार व महाराष्ट्र में FIR का खेल शुरू हो गया है. सुशांत के पिता द्वारा बेटे की मौत को लकर दर्ज एफआइआर की जांच करने गई बिहार पुलिस की टीम को वहां विरोध झेलना पड़ा. मामले में नया टर्न तब आया, जब महाराष्ट्र पुलिस से हमदर्दी जताते हुए एक व्यक्ति ने मुंबई के बांद्रा थाने में मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम के खिलाफ एफआआर दर्ज करा की दी. अब भला बिहार में पुलिस के हमदर्द क्यों पीछे रहते? उन्होंने मुंबई में बिहार पुलिस की टीम पर एफआइआर करने वाले के खिलाफ पटना में एफआइआर दर्ज करा दी है.
पटना में बिहार पुलिस को परेशान करने की एफआइआर
विदित हो कि मुंबई में करनी सेना के अजय सिंह सेंगर ने मुंबई के बांद्रा थाने में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस की टीम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. अब सेंगर पर विशाल सिंह नामक युवक ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है. इसमें बिहार पुलिस को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. आरोप यह भी है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत कर बिहार पुलिस को परेशान किया जा रहा है.
मुंबई में बिहार पुलिस टीम के खिलाफ एफआइआर
विदित हो कि मंगलवार को महाराष्ट्र करणी सेना की तरफ से बांद्रा पुलिस स्टेशन में पटना से मुंबई गई जांच टीम के सदस्य इंस्पेक्टर कैसर यासीन, मनोरंजन भारती, सब इंस्पेक्टर निशांत और दुर्गेश के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है. इसमें आरोप लगाया है कि बिहार की पुलिस को मुंबई में जांच करने का अधिकार नहीं था. उसे ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर मुंबई पुलिस को सुपुर्द करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं कर बिहार की पुलिस ने मुंबई आकर खुद जांच शुरू कर दी. मुंबई में दर्ज एफआइआर में सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य कई आरोप लगाए गए हैं.
डीजीपी बोले: मुंबई पुलिस की घटिया कार्रवाई
इस बीच मुंबई में दर्ज एफआइआर पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की घटिया कार्रवाई बताया है. डीजीपी ने कहा कि मर्यादा रखनी चाहिए. क्या हुआ और क्या हो रहा है, इसे पूरा देश देख रहा है.