Patna: एनएमसीएच कोरोना नोडल सेंटर में मरीज के परिजनों के लिए बनाए गए वेटिंग एरिया में सीसीटीवी डिस्प्ले लगाया गया है. इससे परिजन वार्ड में भर्ती अपने मरीज को देख सकते हैं. अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. सरोज, डॉ. सतीश और डॉ. संतोष ने बताया कि इसके लग जाने से मरीज के परिजनों की शिकायत दूर हो गई है कि वार्ड में भर्ती अपने मरीज को स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है और न ही उन्हें देख पाते हैं.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में पुराने कैंटीन एरिया को नए सिरे से बीएमएसआइसीएल द्वारा बनाया जा रहा है, जहां मरीज के परिजनों के रहने की व्यवस्था होगी. वहां टॉयलेट, चेयर आदि की सुविधाएं भी रहेंगी. फिलहाल अस्पताल में दो-तीन और जगह वेटिंग एरिया बनाया जाएगा. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में पहले से हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम भी कार्य कर रहा है, जहां मरीज का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाता है. मरीजों को गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए दो हॉट वाटर डिस्पेंसर लगाए गए हैं.