Patna: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पति-पत्नी को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना केवटी थाना क्षेत्र की है।केवटी बाढ़ प्रभावित है। पानी में घर डूबने के चलते सैकड़ों लोगों ने सड़क पर शरण ली है। लोग सड़क किनारे टेंट बनाकर रह रहे हैं। थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर रोड पर कोयला स्थान के पास बाढ़ पीड़ित पति-पत्नी (सुरेंद्र कुमार यादव और प्रेमशिला देवी) सड़क किनारे सो रहे थे तभी वैन ने दोनों को कुचल दिया। इसके बाद पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर और सहायक को पकड़ लिया।
हादसे के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सुबह 5:30 से दरभंगा-जयनगर रोड को जाम कर दिया। हादसा और सड़क जाम की सूचना मिलने पर केवटी थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। सीओ ने मुआवजा दिया तब जाकर लोग शांत हुए। सुबह 9 बजे के बाद सड़क जाम हटा। इस दौरान दोनों ओर दर्जनों गाड़ियां फंसी रही। सुरेंद्र और प्रेमशिला के चार बच्चे हैं।