बिहार की पहली महिला उद्यमी संचालित ब्रांडिंग, इमेज बिल्डिंग, इवेंट मैनेजमेंट और आईटी सेक्टर की अग्रणी कंपनी ब्रांड रेडिएटर की छठवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को मनाई गई।
इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर सह सीईओ हिमानी मिश्रा ने छह साल के सफर पर ब्रांड रेडिएटर से जुड़े सभी कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सब के असाधारण प्रयासों की वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं।
हिमानी मिश्रा ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रांड रेडिएटर बिहार की पहली ऐसी टेक कंपनी है, जिसका नेतृत्व एक महिला करती हैं। आज ब्रांड रेडिएटर एक ऐसी कंपनी के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा अर्जित कर चुका है। जिसमें 40 फीसदी कर्मचारी बिहार से बाहर देश के दूसरे राज्यों से आते हैं।
आज देश के लगभग सभी राज्यों में ब्रांड रेडिएटर अपनी सेवाएं दे रहा है। ब्रांड रेडिएटर के पास आज 50 से ज्यादा दक्ष और कुशल प्रोफेशनल्स की टीम हैं। इनमें कई कर्मचारी देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं देने के बाद आज ब्रांड रेडिएटर के साथ हैं।
हिमानी मिश्रा ने कहा कि ब्रांड रेडिएटर की नींव बेहद मजबूत तरीके से रखी गई है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा भविष्य महान उपलब्धियों वाला होगा। आयोजन की सफलता के लिए हिमानी मिश्रा ने विशेष रुप से कंपनी की महिला सदस्यों और आयोजन की टीम का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संयुक्त प्रयास से आज का यह दिन यादगार बन गया है।
वहीं कंपनी के साथ 5 साल या उससे ज्यादा वक्त तक काम करने वाले कर्मियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का 24 कैरेट सोने का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के रिटायर्ड डीन एवं बिहार श्री की उपाधि से विभूषित डॉ रंजीत कुमार मिश्रा मौजूद रहें।
इस मौके पर विशेष रुप से कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रिपुदमन कुमार, बिजनेस स्ट्रेटजी हेड ऋषभ राजर्षि, सुमित दुबे, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सौम्या राठी ने किया।