गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मो. माहताब आलम ने कहा कि उप चुनाव में गोपालगंज एवं मोकामा से राजद के प्रत्याशी की अपार बहुमत से जीत तय है। दोनों जगहों पर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में ‘आंधी’ नहीं बल्कि यह एक विशाल तूफान है। महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है l उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार से लोगो का मोहभंग हो गया है।
देश में आवश्यक दवाओं तथा खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। टैक्स बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है पोरेट टैक्स को कम किये जा रहे हैं। मोदी सरकार का दूसरा छल बेरोजगारी को बताते हुए उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी 7.9 प्रतिशत के स्तर पर है जो 45 साल में सबसे ज्यादा है।
देश में आज इस सरकार की नीतियों के कारण 48 करोड़ लोग बेरोजगार हैं जबकि सरकारी नौकरी के 62 लाख पद खाली पड़े हैं। जिस विनिर्माण क्षेत्र को हब बनाने की बैठक रही थी। ढाई लाख लोग इस विनिर्माण क्षेत्र में बेरोजगार हुए हैं। सेना और पुलिस में नौ लाख तथा रेलवे में 2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं।
कमरतोड़ महंगाई एवं केंद्र की गलत नीतियों के कारण लोग त्रस्त एवं परेशान हैं। देश की अर्थव्यवस्था मोदी सरकार की विफलता के कारण चरमरा गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर, सरसों तेल एवं अन्य सामग्रियों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों के कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है।
उप चुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जायेगी। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता मो. फैज अकरम , जिला राजद महासचिव जयशंकर ठाकुर , जिला राजद सचिव राकेश यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, युवा राजद प्रदेश सचिव मो. नुरूजोहा कमाल आफो, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मो. परवेज आलम, जिला राजद नेता राकेश कुमार पांडेय, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव आदि मौजूद थे।