Desk: चिराग पासवान ने आज अपने पीसी में पीएम मोदी और बीजेपी के साथ रिश्तों पर भी अपना स्टैंड साफ कर दिया। उन्होंने पीसी के दौरान कहा कि अगर हनुमान को राम से मदद लेनी पड़े तो काहे का हनुमान और काहे का राम। आपको बता दें कि चिराग पासवान को लोग पीएम मोदी का हनुमान कहते है।
दरअसल बुधवार को अपने पीसी के दौरान जब एक पत्रकार ने उन से पुछा कि इस मुसीबत की घड़ी में क्या आप अपने राम से मदद की गुहार लगाएंगे। तो इस पर चिराग ने जवाब दिया कि अगर हनुमान को राम की मदद लेनी पड़ जाए तो काहे का हनुमान और काहे का राम। उन्होंने अपने इस बात से ये साफ कर दिया कि अब भविष्य में वे बीजेपी के साथ शायद ही कोई संबंध रखे।
आपको बता दें कि रामविलास पासवान ने अपना एक लंबा वक्त बीजेपी को समर्थन देने में दिया। ऐसे में अब जब चिराग पासवान मुसीबत में फंसे है और जब उन्हें बीजेपी की सबसे ज्यादा जरुरत है तब उनके साथ ना तो राम खड़े है ना ही पार्टी। आपको ये भी बता दें कि लोजपा में आई टूट के पिछले कहा जा रहा है कि बीजेपी का भी हाथ है, क्योंकि बिना बीजेपी के इतना कुछ होना संभव ही नहीं था।