Desk: बिहार में कल यानि 15 जून को अनलॉक-1 खत्म होने वाले है। ऐसे में 16 जून से शुरू होनेवाले अनलॉक-2 से लोगों ये उम्मीद लगाए बैठे है कि उन्हें लगाई गई प्रतिबंधों में और ज्यादा ढील मिलेगी। तो आइए जानते है नीतीश सरकार आखिरकार क्या फैसला ले सकती है अनलॉक-2 को लेकर:
आपको बता दें कि कल शाम से पहले नई गाइडलाइन्स जारी होने की संभावना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक बार फिर से सार्वजनिक तौर पर बड़े आयोजनों पर रोक जारी रहने की उम्मीद है। शादी-समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति की अधिकतम सीमा में मामूली बदलाव हो सकता है। सिनेमा हॉल और पार्क आदि भी बंद रखे जाएंगे। धार्मिक स्थलों को आमजनों के लिए खोला जाएगा या नहीं इसपर भी अभी असमंजस है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान में एक-दो हफ्तों में पढ़ाई शुरू होने की संभावना नहीं है। सार्वजनिक वाहन क्षमता के 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगे।
आपको बताते चले कि बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिरा है। वर्तमान में संक्रमण का दर आधी फीसदी से भी कम है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ी है। लिहाजा सरकार और प्रशासन की नजर भीड़भाड़ वाले जगहों पर है। ऐसे स्थानों पर चौकसी और बढ़ाई जा सकती है।