Desk:बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन लगातार सूबे को एथेनॉल हब बनाने की बात कहते आ रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा किए गए वादें अब सच साबित होते जा रहे है क्योंकि सुपौल में ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनी जल्द ही इथनॉल प्लांट लगाने जा रही है।
जैसा की आप सभी जानते है कि उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2021 का आगाज शुरु कर दिया है। इसी क्रम में सबसे पहले ओपी जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपना प्रस्ताव भेजा हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिंदल कंपनी बिहार के सुपौल जिले में 550 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता वाली इथनॉल प्लांट लगाने जा रहीं हैं। इसमें कंपनी करीब 500 करोड़ के आस-पास निवेश करने वाली हैं। हालाकि आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने अभी तक इस पर अपनी हामी नहीं भरी है, लेकिन ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इस महीने के अंदर फैसला आ जाएंगा।
आपको ये जानकारी दे दे कि जिंदल कंपनी कोरोना महामारी के दौरान 477 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देकर कई कोरोना मरीजों की जान बचाई हैं। ऐसे में जिंदल कंपनी द्वारा किए जा रहे इस करोड़ो के निवेश से राज्य के युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। जिंदल कंपनी के बिहार में निवेश करने के कारण राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की संख्या पर भी लगाम लगेगा और युवा बिहार से जल्दी पलायन नहीं करेंगे। तो वहीं इस इथनॉल प्लांट लगने के कारण सुपौल जिले के लोगों की भी किस्मत बदल जाएगी। मिथिलांचल के लोगों को इससे जीवन यापन करने में सूहलियत मिलेगी।
आपको ये भी बता दें कि इसके अलावा अब सुपौल व सहरसा के किसानों के कृषि अवशेषों से इथेनॉल (अल्कोहल) बनेगा। इसका सीधा लाभ वहां के किसानों को मिलेगा। वे कृषि अवशेषों से भी बेहतर लाभ कमा सकेंगे। इसके तहत किसानों के धान,गेहूं,मक्का आदि कृषि अवशेषों को कंपनी उचित मूल्य देकर खरीदेगी। जिससे किसानों को सीधा फायदा होगा।