जलजमाव को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा

जलजमाव को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा

Desk:कोरोना संक्रमण काल में राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्‍पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल सहित कई अन्य अस्पतालों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है। पेड़ गिर गए हैं। पटना सहित कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। तूफान का रेल, वायु और सड़क यातायात पर असर पड़ा है। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान यास का बिहार में असर दिख रहा है। बिहार में यह तूफान बेशक कमजोर पड़ गया है लेकिन इसके कारण राज्य में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है।

तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘थोड़ी सी भी भारी बारिश और पूरा पटना पानी में डूब जाता है जिससे आम जनजीवन खतरे में पड़ जाता है। यही हाल बिहार के हर शहर का है। नागरिक सुविधाएं नहीं! जल निकासी और सफाई की कोई परवाह नहीं! कोने-कोने में कूड़े के ढेर! कोई आश्चर्य नहीं कि बिहार के शहर सबसे प्रदूषित और गंदे हैं!’

इससे पहले उन्होंने पटना के एक वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘इसका जिम्मेवार विपक्ष है क्योंकि प्रदेश में 16 वर्षों से एनडीए की सरकार है। जहां जल जमाव हो रहा है 35 वर्षों से वहां के जनप्रतिनिधि बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे है। सनद रहे है इन क्षेत्रों के मतदाता सबसे अधिक शिक्षित है लेकिन जाति-धर्म को प्राथमिकता देते है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *