Desk:लॉकडाउन में घरों में बोर हो रहे लोगों की अच्छी खबर है। बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए भले ही पटना पार्क प्रमंडल के सभी पार्क बंद हैं, लेकिन आप घर बैठे पटना के मुख्य पार्कों का वर्चुअल टूर कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन योग सीखकर स्वस्थ रहने के गुर सीख सकते हैं।
पार्क के वर्चुअल टूर के साथ आप पार्क में पाए जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में भी जान सकते हैं। साथ ही किस पार्क में कौन-कौन से प्रकार के पेड़-पौधे वहां के आकर्षण के केंद्र हैं, इसके बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है।
कैसे करें वर्चुअल टूर :
पटना पार्क प्रमंडल के मुख्य पार्कों का वर्चुअल टूर करने के लिए आपको www.patnapark.com वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट के जरिये आप पटना पार्क प्रमंडल के मुख्य पार्क ईको पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, एसके पुरी पार्क, भवर पोखर पार्क, मैकडोवल पार्क, कांग्रेस मैदान पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क, शिवपुरी पार्क, पंजाबी कॉलोनी पार्क, पाटलिपुत्र पार्क, सीआइडी कॉलोनी पार्क समेत कई प्रमुख पार्क का वर्चुअल टूर कर सकते हैं।
चिडिय़ों की चहचहाहट का भी ले आनंद :
पटना पार्क प्रमंडल के के वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करते ही आपको चिडिय़ों की चहचहाहट भी सुनने को मिलेगी। लॉकडाउन में भले ही पार्क बंद है,लेकिन इस वेबसाइट के जरिये आप जान सकते हैं कि किस पार्क में प्रवेश शुल्क कितना है और इसके खुलने का समय क्या है। सिर्फ यही नहीं इस वेबसाइट हर पार्क में आसानी से पहुंचने के लिए उसका गूगल मैप भी दिया गया है।
ऑनलाइन कार्यक्रम में योग से कराया रूबरू
शिक्षायतन की ओर से रविवार को ऑनलाइन योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुंगेर योग संस्थान से शिक्षा प्राप्त योगाचार्य रितेश मिश्रा ने योगा यात्रा का आरंभ सूर्य नमस्कार से किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी ऑनलाइन योगाभ्यास किया। योग के साथ उसके आष्टांग विधि, आसन व प्राणायाम के बारे में जानकारी प्राप्त की। कथक नृत्यांगना यामिनी ने कहा कि वैसे तो योग व प्राणायाम की महत्ता सदियों से है लेकिन संक्रमण काल में इसकी महत्ता और बढ़ गई है। योगाचार्य ने कहा कि योग के जरिए हमारे शरीर में ऊर्जा का सरंचण होता है। यह शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। संस्था की रेखा शर्मा ने योग चेतना यात्रा के तहत स्कूल, कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों के साथ हर उम्र के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।