पटना की सड़कों पर सीढ़ी लगाकर खुद पोस्टर लगाने लगे तेजस्वी यादव,  जानें वजह

पटना की सड़कों पर सीढ़ी लगाकर खुद पोस्टर लगाने लगे तेजस्वी यादव, जानें वजह

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पुलिस मुख्यालय की उस चिट्ठी को लेकर नीतीश सरकार पर अब हमलावर हैं जिसमें प्रवासियों के आने से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका व्यक्त की गई थी. इसको लेकर आरजेडी नेता ने एक बड़ा पोस्टर बनवाया है. जिसे पटना में हर जगह पर लगाया जाएगा. इस पोस्टर (Poster) में उस चिट्ठी का ओरिजिनल फोटो है. साथ ही नीतीश कुमार से कई सवाल भी पूछे गए हैं. सबसे खास बात ये है कि तेजस्वी यादव खुद पोस्टर लगाने पटना की सड़कों पर उतर आए.

तेजस्वी यादव आज आरजेडी कार्यालय में पहुंचे और फुल एक्शन में दिखे. सीधे आरजेडी कार्यालय के बाहर पोस्टर खुद से लगाने लगे. तेजस्वी यादव सीढ़ी पर चढ़कर पोस्टर लगा रहे थे. आपको बता दें कि यह पहली दफा है जब तेजस्वी यादव इस तरह से सरेआम पोस्टर लगाते हुए दिखे हैं.

पोस्टर लगाने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि नीतीश कुमार रोजगार के नाम पर मजदूरों को धोखा दे रहे हैं. बिहार सरकार के पास प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का कोई रोडमैप नहीं है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चिट्ठी में मजदूरों को अपराधी बताया गया है. यह मजदूरों का अपमान है. आरजेडी इसका बदला जरूर लेगी.

बता दें कि 29 मई को पुलिस मुख्यालय (Police HQ) की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई थी, जिसमें एडीजी अमित कुमार की तरफ से यह लिखा गया कि दूसरे राज्यों से जो बिहारी मजदूर आ रहे हैं, उन्हें रोजगार देना संभव नहीं है. इसलिए वह तनाव में रहेंगे. तनाव में होने की वजह से वह विधि व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है.

हालांकि बाद में पुलिस मुख्यालय ने 4 जून को इस चिट्ठी का खंडन करते हुए कहा कि यह भूल बस प्रकाशित हो गया था. इसे वापस लिया जाता है. इस पर तेजस्वी यादव ने उस चिट्ठी को फाड़ते हुए कहा कि सरकार मजदूरों को धोखा दे रही है. इसे वापस लेने में भी एक सप्ताह का समय लग गया. यह मजदूरों के साथ धोखाधड़ी है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी पर भी कड़ा प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा की भूख मिटाने के लिए इस तरह की रैली कर रही है. उन्हें सिर्फ सत्ता की भूख है. जबकि आरजेडी मजदूरों का भूख मिटाना चाहती है. आरजेडी चाहती है कि मजदूर भूखे न रहें और इसके लिए आरजेडी लगातार संघर्ष करती रहेगी.

सात जून को आरजेडी 11:00 बजे से लेकर 11:11मिनट तक थाली पीट-पीटकर विरोध जताएगी. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के उस सवाल पर हमला किया जिसमें चिराग ने कहा था कि तेजस्वी के पास कोई नेतृत्व क्षमता नहीं है. उस पर तेजस्वी ने कहा कि चिराग जवानी के आडवाणी हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *