Desk: बिहार सरकार पर शराबबंदी को लेकर इतने आरोप लगते हैं कि अब तो उन्हें कोई फरक भी नहीं पड़ता हैं. लेकिन जब शराब तस्करी को लेकर विपक्ष कोई मामला उठाता है तो सरकार तिलमिला जरुर जाती हैं. ऐसे में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं.
दरअसल बिहार के राजस्व एंव भुमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया हैं. उन्होंने प्रेस कॉनफ्रेंस कर नीतीश सरकार को जमकर घेरा. तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब की बोतले मिली हैं. उन्होंने बताया कि जिस स्कूल में ये शराब की बोतले मिली हैं उसके संस्थापक भी रामसूरत राय ही हैं.
आपको बताते चले कि इस संगिन मामले में रामसूरत राय के भाई के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया हैं. ऐसे में पत्रकारों को FIR की कॉपी दिखाते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस स्कूल के संस्थापक रामसूरत राय हैं और व्यवस्थापक उनके भाई हंसराज हैं. तेजस्वी ने आपोर लगाते हुए कहा कि FIR होने के बाद भी इस पर प्रसाशन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया ना ही किसी भी तरह कि कोई कारवाई नहीं हुई हैं.
तेजस्वी ने कहा कि इस स्कूल का नाम ज्ञान मंदिर हैं, लेकिन यहां शराब की बोतले निकल रही है. ऐसे में ये समझ में नहीं आ रहा हैं कि यहा किस तरह की ज्ञान की प्राप्ति हो रहीं हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने रामसूरत राय को मंत्री पद से हटाने की भी मांग की.
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबसे थके और बेबस मुख्यमंत्री हैं. देश में उनसे ज्यादा कमजोर कोई नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने CM Nitish पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद से नीतीश कुमार खुद राज्य के सबसे बड़े शराब तस्कर बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम साहब सब जान कर भी अंजान बने रहते हैं. ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगी की नीतीश कुमार इस पर अपना क्या बयान देते हैं.