तेजप्रताप से हिसाब करने के लिए मैदान में उतरे जगदा बाबू के लाल

तेजप्रताप से हिसाब करने के लिए मैदान में उतरे जगदा बाबू के लाल

Desk: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से एक तरफ जहां तेजस्वी पिता और पार्टी का नाम रोशन करने में लगे है तो वहीं तेजप्रताप यादव उनके सब किए कराए पर पानी फेरने में लगे हुए हैं. मामला जगदानंद सिंह से जुड़ा हैं.

दरअसल राजद पार्टी के वरिष्ठ नेता में से एक गीने जाने वाले जगदानंद सिंह के पीछे लालू के लाल तेजप्रताप यादव हाथ धो कर पड़े हैं. कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने राजद कार्यालय में जाकर जगदानंद सिंह के बारे में काफी भला बूरा कहा. उन्होंने गुस्से में ये तक कह दिया कि जगदानंद जैसे व्यक्ति ही मेरे पिता के बीमार होने के कारण हैं. तो वहीं इसके जबाब में जब जगदानंद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये हमलोग के घर का मामला हैं. हमलोग इसे सुलझा लेंगे. जिसके बाद लालू यादव ने खुद तेजप्रताप को मिलने रांची के RIIMS बुलाया और ठीक से समझाया. इसके बाद तेजप्रताप शांत हो गए.

लेकिन आज जगदानंद सिंह के बेटे के बयान ने इस मामले को एक बार फिर से उठा दिया हैं. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप को लेकर कहा कि उनकी पार्टी ही जब उन्हें serious नहीं लेती तो हमे भी नहीं लेना चाहिए. सुधाकर सिंह ने ये भी कहा कि तेजप्रताप की कोई अहमियत नहीं हैं उनके विचारों से खुद उनके पार्टी के नेता इतेफाक नहीं रखते. राजद पार्टी में सिर्फ एक ही बड़ा नेता है और हम सब उसको ही मानते है.

अब सुधाकर सिंह के इस बयान के बाद एक बात तो साफ हैं कि ये बात अभी थमने वाली नहीं है. राजनीति से जुड़े हर एक व्यक्ति को अब तेजप्रताप के रिएक्शन का इंतेजार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *