Desk: केंद्र सरकार ने 13 जनवरी के बाद कभी भी टीकाकरण शुरू करने के संकेत दे दिए हैं। इसके साथ ही टीकाकरण को ले काउंटडाउन शुरू हो गया है। टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर आठ जनवरी को देश के दूसरे राज्यों के साथ ही बिहार और इसके सभी जिलों में एक बार फिर वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा।
जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट संस्थान चिह्नित करने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी निर्देश में कहा है कि दूसरे चरण में होने वाले ड्राई-रन के लिए जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट संस्थान के साथ ही ऐसे शहरी-ग्रामीण क्षेत्र का चयन करें जो आम आदमी की पहुंच में हो। केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों के इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि तीन जिलों में जो कमियां रह गई उन्हें दूर करने के लिए और शेष जिलों के टीकाकरण की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए डाई-रन चलाया जाएगा।
मतदाता सूची की मदद लेकर होगा 50 से अधिक आयु के लोगों की पहचान
इधर दूसरी ओर कोरोना का स्वदेश निर्मित टीका मिलने की उम्मीद के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 50 से अधिक आयु के लोगों को चिह्नित करने के लिए वोटर लिस्ट की मदद लेने की सलाह दी है। जिलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची से 50 से अधिक आयु के लोगों को सूचीबद्ध करने के लिए मतदाता सूची का उपयोग करें। ऐसे लोगों की पहचान होने के बाद ही इन्हें दूसरे चरण में टीका दिया जा सकेगा। बता दें कि मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में 50 से 80 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों की संख्या तकरीबन 2.05 करोड़ है। दूसरे चरण में इन सभी का टीकाकरण होगा।