Desk: पटना के युवा फिल्ममेकरों द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म कप्पेचिनो बन कर तैयार हो चुकी है और इसका पहला प्रदर्शन 23 दिसंबर, 2020 को पटना के कालिदास रंगालय में दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों के लिए किया गया । फिल्म वेग फॉरएवर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और फिल्म की कुल अवधि 8 मिनट की है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में पटना रंगमंच के विक्रांत चौहान के साथ आकांक्षा श्रीवास्तव एव आशुतोष रंजन नज़र आए। फिल्म की कहानी एक मनोरोगी पर आधारित है और उसके जीवन के ईर्द – गिर्द ही घूमती है। फिल्म की कहानी एवं पटकथा अमन कुमार ने लिखी है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी संयुक्त रूप से आयुष कुमार धान एव राजीव सिंह ने की है। फिल्म की एडिटिंग आयुष कुमार धान ने की है और फिल्म का निर्देशन शिवांशु सिंह सत्या ने किया है।
फिल्म की शूटिंग पटना के कुकबुक कैफ़े में की गयी थी और फिल्म में मीडिया पार्टनर के तौर पर खबरी भैया और मूवी ज़ूबी ने अपना योगदान दिया है। इसके अलावे वेग फॉरएवर एंटर्टेंमेंट की ये पांचवी शार्ट फिल्म है जो बनकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में कम्पटीशन के लिए तैयार है।
फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत चौहान का इस फिल्म को लेकर कहना है कि ये शार्ट फिल्म दूसरी कहानियों और शार्ट फिल्मों से काफी अलग है। ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस कहानी में मेरा किरदार चेतन – अवचेतन से जूझते हुए एक आदमी की है, जो एक ऐसी अवस्था में है, जिसमे आदमी भ्रमात्मक हो जाता है, जिसे आप मनोरोगी भी कह सकते है।
फिल्म के निर्देशक शिवांशु सिंह सत्या ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन उनके लिए भी एक नए अनुभव की तरह था। इस फिल्म पर सभी ने बराबर मेहनत की और ये फिल्म बनकर अब दर्शकों के बीच जाने के लिए तैयार है। जब आपके परिश्रम को सराहना मिलती है तो एक कलाकार के लिए इससे ज्यादा और कुछ मायने नहीं रखता। आशा है की फिल्म के पीछे की हमारी मेहनत को दर्शकों की सराहना जरूर मिलेगा।
इस मौके पर फ्रैंक कृष्नर (डायरेक्टर, आसरा कम्युनिकेशन ), रुचिन वीणा चैनपुरी (फिल्ममेकर ), एजाज़ हुसैन (वरिष्ठ पत्रकार एवं सिनेमेटोग्राफर), धनशील कुमार (फिल्ममेकर), आफताब आलम (फिल्ममेकर), राजा साहेब (फिल्ममेकर) एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।