बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में 2000 पदों के लिए करें आवेदन

बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इंटेलीजेंस ब्‍यूरो में 2000 पदों के लिए करें आवेदन

Desk: आइबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (Assistant Central Intelligence Officer)-ग्रेड।।/एग्जीयूटिव के 2000 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित (application invited) किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार (Eligible candidate) इसके लिए 9 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (online application) कर सकते हैं।

पदनाम (post) : असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (एसीआइओ)-ग्रेड।।/एग्जीयूटिव

(अनारक्षित (unreserved) -989, ओबीसी (OBC)-417, एसी (SC) -360,

एसटी (ST)-121, ईडब्ल्यूएस (EWS) -113)

वेतनमान (Salary Scale) : लेवल-7(44,900-1,42,400 रुपये) पे मैट्रिक्स प्लस अलाउएंस

योग्यता (Eligibility) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण।

वांछनीय (Optional) : कंप्यूटर का ज्ञान

आयु सीमा (Age) : 9 जनवरी, 2021 अनुसार उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु में ओबीसी को 3 वर्ष तथा एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट।

परीक्षा केन्द्र (Examination Center) : बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना तथा पूर्णिया सहित देश के कुल 118 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया (process of selection) : लिखित परीक्षा (written exams ) (टीयर-1 एवं टीयर-2) तथा साक्षात्कार (interview ) (टीयर-3) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन (selection of candidates) किया जाएगा। टीयर-1 परीक्षा के आधार पर कुल रिक्तियों (total vacancies) के 10 गुना उम्मीदवारों को टीयर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड (shortlisted) किया जाएगा। टीयर-1 के लिए अर्हतांक कुल 100 अंकों में अनारक्षित के लिए 35, ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 34 तथा एससीएसटी के लिए 33 निर्धारित है।

टीयर-1 एवं टीयर-2 परीक्षा में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर कुल रिक्तियों के 5 गुना उम्मीदवारों को

साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा। टीयर-2 के लिए अर्हतांक कुल 50 अंकों में

17 (33 फीसद) निर्धारित है।

परीक्षा का प्रारूप (pattern of exams) : लिखित परीक्षा दो टियर में होगी। टीयर-1 में 100 अंकों के लिए बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ एवं टीयर-2 में 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक किस्म की परीक्षा होगी। टीयर-3 में 100 अंकों का साक्षात्कार होगा।

टीयर-1 : यह परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड से होगी। इसमें कुल 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative marks) के भी प्रावधान हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएगा। इसमें जनरल अवयरनेस (General awareness), क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude), न्यूमेरिकल/एनालिटिकल/ लॉजिकल/एबिलिटी एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज तथा जनरल स्टडी से 20-20 अंकों के लिए 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

टीयर-2 : इसमें 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक किस्म की परीक्षा होगी। इसमें एसे के लिए 30 अंक और इंग्लिश कंप्रीहेंसन एंड प्रेसी के लिए 20 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए 1 घंटा का समय निर्धारित है।

टीयर-2 : इसमें 100 अंकों के लिए साक्षात्कार होगा।

कैसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. उम्मीदवारों के पास वैध ई-मेल आइडी एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए।

3. जनरल, ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी को एग्जामिनेशन फी के रूप में 100 रुपये तथा रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एसी/एसटी एवं महिला उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फी नहीं देना है। केवल रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :

9 जनवरी, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *