Patna: बिहार में आज सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज नहीं होगा. डॉक्टरों ने आज कार्य का बहिष्कार किया है. डॉक्टर केन्द्र सरकार द्वारा आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत देने संबंधी आदेश के खिलाफ है. प्रदेश के लगभग 35 हजार डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.
इस आंदोलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अलावे कई दूसरे संगठन भी शामिल है. सभी डॉक्टरआज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक काम का बहिष्कार करेंगे.राहत की बात है कि डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार में कोरोना और दूसरी जरूरी सेवाओं को बाधित नहीं करेंगे.
विरोध में हड़ताल
डॉक्टरों के हड़ताल पर आयुर्वेद डॉक्टरों ने गलत बताया है और इसको जनकल्याण विरोधी बताया है. मेडिकल आयुर्वेद पीजी को सर्जरी की अनुमति दिए जाने के विरोध में एलोपैथिक चिकित्सकों की हड़ताल है.केंद्र सरकार के इस फैसले से आयुष चिकित्सकों में हर्ष है. इसके समर्थन में आयुर्वेद एवं आयुष चिकित्सक 11 दिसंबर को मुफ्त में रोगियों का इलाज करेंगे.