अब समय से पहले पहुंच रही ट्रेनें, नौ ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, इन यात्रियों को होगा फायदा

अब समय से पहले पहुंच रही ट्रेनें, नौ ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, इन यात्रियों को होगा फायदा

Patna:भागलपुर-आनंद विहार बिक्रमशिला एक्सप्रेस की पटना जंक्शन पर पहुंचने की टाइमिंग शाम 4.50 बजे है, लेकिन इन दिनों यह ट्रेन रोजाना 4.35 बजे ही पहुंच जाती है। नतीजा 10 मिनट रूकने के बजाए यह ट्रेन 25 मिनट रूकने के बाद रवाना होती है। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। पूछने पर पता चला कि सिर्फ बिक्रमशिला ही नहीं, राजधानी, संपूर्ण क्रांति समेत एलएचबी कोच वाली तकरीबन सभी ट्रेनें कोरोना काल में समय से पहले स्टेशन पहुंचती हैं।

दरअसल, पिछले दिनों एलएचबी रेक वाली ट्रेनों की स्पीड 110 से बढ़ाकर 130 किमी कर दिया गया है। तभी से ट्रेनें समय से पहले पहुंच रही हैं। पूर्व मध्य रेल की फिलहाल 21 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनकी स्पीड बढ़ाई गई है। सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस और उसके बाद संपूर्ण क्रांति की रफ्तार बढ़ाई गई थी। पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 9 ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा की गई।

गंतव्य तक जल्द पहुंच सकेंगे यात्री
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस बार जो टाइम टेबल बनी है, वह 130 किलोमीटर की रफ्तार को केंद्र में रख कर ही तैयार की गई है। लेकिन, कोरोना के कारण इसे लागू नहीं किया जा रहा है। जैसे ही ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू हो जाएगा, रेलवे बोर्ड से नई टाइम-टेबल को लागू करने की हरी झंडी मिल जाएगी। इससे अधिकांश ट्रेनों के समय पालन में सुधार होगा और यात्री गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे।

यही नहीं यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ रेल क्षमता में वृद्धि और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों को पूरा करने पर जोर है। इस क्रम में झाझा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली नौ और ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि की गई है। दानापुर मंडल में कुल 21 ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जा रहा है।

नौ ट्रेनों की बढ़ाई गई है स्पीड
{02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल {04019/04020 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल {03245-03246 राजेंद्र नगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल {05485/05486 कटिहार-दिल्ली-कटिहार स्पेशल{02787/02788 सिकंदराबाद- दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल {03391/03392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल {03293/03294 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल {06509/06510 बेंगलुरू-दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल {09447/09448 अहमदाबाद- पटना-अहमदाबाद स्पेशल

इन रूटों पर भी बढ़ी है रफ्तार
पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण रेलखंडों पर ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है। इनमें दौरम मधेपुरा से मुरलीगंज तक गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी, मुरलीगंज से बनमनखी तक 75 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा और बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक ट्रेनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा किया गया है। इसके अलावा धनबाद से ग्रैंडकाॅर्ड रेलखंड होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन वाया गया की ओर जाने वाली ट्रेनों की गति सीमा में भी वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *