Patna: बिहार में नीतीश सरकार का गठन हो गया है. साथ ही साथ नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक भी खत्म हो गई है. शपथ लिए सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. इस सब के बीच में एक खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी के साथ किया जाएगा. इसके साथ ही जमीन से जुड़ी सभी समस्याओं को भी खत्म किया जाएगा.
इस खबर को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन सर्वे के द्वारा जमीन का नया खतियान बनेगा. साथ ही जमीन का नया मानचित्र भी आएगा. हर खतियान की चार कॉपी बनेगी, जिसमें एक कॉपी रैयत को दूसरा अंचलाधिकारी को तीसरा जिलाधिकारी और चौथा भू अभिलेख विभाग निदेशालय के पास सुरक्षित रहेगा.
जब जमीन सर्वे का काम शुरू हो जाएगा तो कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि जो लोग दूसरे की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं उन्हें उस जमीन को छोड़ना होगा. साथ ही साथ जमीन खरीद बिक्री में धांधली करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. इस जमीन सर्वे के द्वारा सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किये लोगों को भी परेशानी बढ़ेगी. सरकार ने साफ कर दिया है कि इस जमीन सर्वे से सभी प्रकार के अवैध कब्जा को हटाया जायेगा. इसके साथ ही घरेलू लड़ाई भी समाप्त हो जाएगा.