Patna:लोक आस्था के महापर्व छठ पर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग घर आने लगे हैं। बिहार में आने में इन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। कई रुटों परट्रेनें नहीं चलने और कम ट्रेनों की वजह से बिहार आने के लिए लोगों को विमान से आना पड़ रहा है। अभी विमान के किराये में तीन गुनी बढ़ोतरी देखी जा रही है। यह स्थिति हर जगह देखने को मिल रही है।
ढ़ाई हजार के बदले खर्च करने पड़ रहे सात हजार
सामान्य तौर पर दिल्ली से पटना का किराया ढाई से तीन हजार होता था। यह अभी बढ़कर सात हजार से अधिक हो गया है। अलग-अलग एयरवेज का किराया अलग-अलग है। इसी तरह से पुणे का किराया आठ से दस हजार पार कर गया है। वहीं बेंगलुरु का किराया भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। कोलकाता का किराया तीन हजार पार कर गया है।
सोमवार से एयरपोर्ट पर करीब सौ विमानों की आवाजाही शुरू हो गई। कई जोड़ी नई उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। इनमें इंडिगो की छह, गो एयर की चार और स्पाइस जेट की दो उड़ान शामिल हैं। पटना से एक दर्जन अधिक शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो चुकी है। इसकी संख्या लगभग 88 है। छठ पूजा को लेकर पटना आने वाले एयरवेजों की संख्या अधिक है।