Diwali Special: अगर 4 लाख से कम है बजट तो ये कारें रहेंगी आपके लिए बेस्ट

Diwali Special: अगर 4 लाख से कम है बजट तो ये कारें रहेंगी आपके लिए बेस्ट

Patna:कोरोना महामारी की वजह से जहां बहुत से लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा तो वहीं बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति भी ख़राब हो गई। ऐसे में लोगों ने महंगी कारें खरीदने की जगह बजट कारों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। लोगों के लिए वैसे तो बजट कारों के कई ऑप्शंस मौजूद हैं लेकिन आपका बजट अगर 4 लाख रुपये से कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको ऐसी ही दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 4 लाख से भी कम कीमत में अवेलेबल हैं।

Renault Kwid: इस कार में दो इंजन ऑप्शंस अवेलेबल हैं जिनमें पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 9 1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

फीचर्स: क्विड में ग्राहकों को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। अगर कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

माइलेज: Renault Kwid का माइलेज 25 kmpl है।

कीमत: Renault Kwid की कीमत 2,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी अल्टो 800 में 800 सीसी का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 48 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस कार में 5-speed ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर्स: अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट रो सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।

माइलेज: माइलेज की बात करें तो एआरएआई के मुताबिक, ऑल्टो के पेट्रोल इंजन का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है और सीएनजी इंजन में यह माइलेज 32.99 किमी प्रति किलो है।

कीमत: Maruti Suzuki Alto की कीमत 2,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *