बिहार चुनाव के बीच सांसद रामकृपाल यादव का जमकर हुआ विरोध, जानें वजह

बिहार चुनाव के बीच सांसद रामकृपाल यादव का जमकर हुआ विरोध, जानें वजह

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. मंगलवार की सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरु हो गई है. कई इलाकों में ईवीएम खराब होने की ख़बरें भी आईं. राज्य के दिग्गज नेताओं ने वोट किया है. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और राज्यपाल फागू चौहान के अलावा तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने भी वोट डाला.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे हैं बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जिनका विरोध जनता कर रही है.

दरअसल इस बार के चुनाव में जनता का विरोध नेताओं के प्रति लगातार जारी है. बीजेपी और जदयू के नेताओं का लगातार क्षेत्र की जनता ने विरोध किया है. ताजा मामला फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के अलावलपुर गांव का है, जहां बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का गांव वालों ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. वोटिंग से पहले सोमवार की रात को बीजेपी नेता यहां जनसंपर्क करने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने उनका विरोध किया जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा. लोगों ने कहा कि इतने रात को यहां क्यों आए हैं. वहीं कई लोगों ने उनपर पैसे बांटने का आरोप भी लगाया.

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब बीजेपी और जेडीयू नेताओं का विरोध उनके क्षेत्र में हुआ हो. इससे पहले भी कई बार लोग अपने नेता का विरोध कर चुके हैं. हाल ही में दीघा विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने रोड बनाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया था और मौजूदा विधायक संजीव चौरसिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. इसके अलावा दानापुर में आशा सिन्हा, कुम्हरार के बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा को भी अपने क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है. वहीं जदयू के नेताओं और मंत्रियों का भी कई बार जनता ने विरोध किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *