दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी 68 स्पेशल ट्रेनें, घर जाना होगा आसान

दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी 68 स्पेशल ट्रेनें, घर जाना होगा आसान

Patna:दीपावली और छठ जैसे त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने 68 फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन 68 फेस्टिवल ट्रेन को बिहार और यूपी के ज्यादातर इलाकों के लिए चलाया जाएगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों से बिहार और यूपी के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी.

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व कोटे की होंगी. यात्रियों को सफर करने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.आपको बता दें कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक के पहले से कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो 30 नवंबर तक चलती रहेंगी.

रेलवे की तरफ से जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा उसमें 040 90/04089 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर, 04012/ 04011 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी, 040 9204 0991 नई दिल्ली से जयनगर, 04030 04029 दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर, 04624 04623 अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन, 04656 04655 फिरोजपुर कैंट से पटना जंक्शन, 04084 04083 दिल्ली जंक्शन से कटिहार जंक्शन, 05115 0511 से छपरा से दिल्ली जंक्शन, 05097 05098 भागलपुर से जम्मू तवी, 05251 05252 दरभंगा जंक्शन से जालंधर, 02397 02398 गया से नई दिल्ली, 03255 03256 पाटलिपुत्र से चंडीगढ़, 02355 02356 पटना जंक्शन से जम्मू तवी, 02530 02529 लखनऊ से पाटलिपुत्र जंक्शन शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *