Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा रखा है। रविवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी दौरे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने बिहार और बिहारियों के बारे में बात करने की अपील की है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव आज 15 चुनावी जनसभा कर रहे हैं।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी जनसभाओं में लालू यादव के शासनकाल के जंगलराज पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी का यह ट्वीट बता रहा है कि वे पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूं ही नहीं सकारात्मकता की बात कर रहे हैं। एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने पांच साल पहले के पीएम के चुनावी दौरे का वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में हुए घोटाले का जिक्र कर रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।