Patna: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव व दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के द्वारा किए गए अलग-अलग तरह के जारी गाइडलाइन से आम लोगों सहित पूजा कमेटी के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। सरकार के द्वारा दोहरी नीति के खिलाफ पूजा कमेटी के कई सदस्यों ने चुनाव के बहिष्कार किए जाने की भी बात कही है। लोगों का कहना है की कोविड-19 के मद्देनजर दुर्गा पूजा को लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कलश शोभा यात्रा से प्रतिमा विसर्जन तक किसी भी प्रकार के जुलूस, पंडाल निर्माण, मेले का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रसाद या भोग के वितरण पर भी रोक लगाई गई है।
यहां तक की श्रद्धालुओं का बिना फेस मास्क का प्रवेश निषेध है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखे जाने की बात कहीं जा रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर नेता के लिए फेस मास्क या सामाजिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी नहीं है। चुनाव के मद्देनजर नेता जी के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार के द्वारा भी अलग तरह के नियम बनाए गए हैं। उक्त बातों से आक्रोशित नरसाम दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव संजीत कुमार मंडल, राकेश पंजियार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का हम सभी अनुपालन करने को तैयार है।
लेकिन चुनाव को लेकर सरकार दोहरी नीति अपना रही है जिससे हम सभी ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लोग आहत हैं। लोगों का कहना है कि कोविड-19 काे लेकर जारी गाइडलाइन सिर्फ पूजा-पाठ के लिए है या फिर नेता लोगों के लिए भी है। नेता जी के द्वारा सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। फेस मास्क की बात तो दूर रही, सामाजिक दूरी का भी पालन करते हुए नहीं देखा जा रहा है। प्रशासन के लोग भी मौन है। पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि सरकार की इस दोहरी नीति का जवाब हम सभी अपने मताधिकार का बहिष्कार कर देंगे।