Patna: हावड़ा से जमालपुर के बीच चल रही कोविड स्पेशल (सुपर एक्सप्रेस) ट्रेन में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कोरोना महामारी के बीच कोच में गंदगी देख यात्री भड़क उठे। चलती ट्रेन में करीब 100 किलोमीटर तक हंगामा और बवाल करते रहे। शिकायत के बाद वर्धमान स्टेशन पर कोच की सफाई की गई और लाइट गड़बड़ी को ठीक किया गया। हावड़ा कैरेज एंड वैगन विभाग की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा।
यात्री मोबाइल जलाकर अपने-अपने बर्थ पर गए
दरअसल, हावड़ा जमालपुर के बीच सुपर एक्सप्रेस को कोविड स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। परिचालन शुरुआत के पहले दिन सोमवार की रात सुपर एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से खुली। स्लीपर कोच संख्या एक यात्री ट्रेन पर सवार हुए तो ट्रेन में लाइट नहीं थी। यात्री मोबाइल जलाकर अपने-अपने बर्थ पर गए। यात्रियों को लगा कि ट्रेन खुलने के बाद शायद कोच में लाइट आएगी।
कोच में अंधेरा, कोरोना के बीच गंदगी देख सहमे पैसेंजर
ऐसा नहीं हुआ और ट्रेन खुलने के आधे घंटे बाद तक कोच में अंधेरा पसरा रहा। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कोच में सफर कर रहे हैं भागलपुर के यात्री ब्रजेश कुमार, राहुल ने बताया कि टिकट जांच करने पहुंचे टीटीई से शिकायत पुस्तिका की मांग की गई तो पहले इनकार किया फिर यात्रियों के आक्रोश के बाद शिकायत दर्ज की गई।
यात्रियों ने बताया कि कोच के सभी सीटें को अच्छे तरीके से साफ नहीं किया गया था। इस कारण यात्री खुद हैं सीटों को साफ किया। पूरे कोच में गंदगी फैली हुई थी। लोग कोरोना वायरस से पहले से ही सहमे हुए हैं, उसके बाद सीट पर फैली गंदगी से लोग काफी डर गए। हावड़ा से बर्दवान तक यात्री खड़े-खड़े मोबाइल जलाकर सफर करने को मजबूर दिखे। शिकायत के बाद हावड़ा में सफाई कर्मी पहुंचा। यात्रियों ने काफी विरोध किया था।