बिहार चुनाव के पहले फेज के प्रत्याशियों में अनंत सिंह पर सर्वाधिक मुकदमे, मनोरमा देवी सबसे अमीर

बिहार चुनाव के पहले फेज के प्रत्याशियों में अनंत सिंह पर सर्वाधिक मुकदमे, मनोरमा देवी सबसे अमीर

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज (First Phase) की 71 सीटों के लिए नामांकन (Nomination) संपन्‍न हो चुका है. पहले फेज की सीटों पर 1,057 प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया है. हालांकि, सीधी लड़ाई राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एवं महागठबंधन (Mahagathbandhan) में दिख रही है. पहले फेज के एडीए एवं महागठबंधन के प्रत्‍याशियों की एफिडेविट से कई चौंकाने वाले तथ्‍य उजागर हुए हैं. दोनों प्रमुख गठबंधनों के 142 प्रत्‍याशियों में से 111 करोड़पति हैं तो 84 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एनडीए और महागठबंधन के 111 प्रत्‍याशी करोड़पति

पहले फेज में एनडीए और महागठबंधन के 142 प्रत्‍याशियों में से 111 के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. गया जिले की अतरी सीट की जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्‍याशी मनोरमा देवी (Marorama Devi) पहले विधान पार्षद (MLC) थीं. वे गया के बाहुबली नेता रहे बिंदी यादव (Bindi Yadav) की पत्‍नी हैं. बिंदी यादव की हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. साल 2016 में मनोरमा देवी के घर से शराब पकड़ी गई थी. पहली बार चुनाव लड़ रही मनोरमा देवी ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति 89.77 करोड़ रुपये की बताई है. इनमें 44.77 करोड़ की चल और 45 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल हैं. 2015 में मनोरमा देवी ने विधान परिषद के चुनाव के दौरान अपने हलफनामा में 12.24 करोड़ की संपत्ति का विवरण दिया था.

एनडीए और महागठबंधन के 84 प्रत्‍याशियों पर मुकदमे

राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ तो सभी पार्टियां हैं, लेकिन ज्‍यादातर पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पहले फेज के 142 प्रत्‍याशियों में से 84 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह आंकड़ा 60 फीसद का है. मोकामा सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्‍याशी व वर्तमान में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के ऊपर सर्वाधिक 38 मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण आदि जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं. आपराधिक मामलों में दूसरे नंबर पर आरा सीट से भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले (CPI ML) के प्रत्‍याशी मनोज मंजिल (Manj Manjil) हैं. उनके खिलाफ 30 मामले दर्ज हैं. मनोज मंजिल को नामांकन के दिन पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *