गुमनामी में जी रही हैं राजकुमारी देवी, जानिए कैसे हैं चिराग पासवान के अपनी सौतेली मां से संबंध

गुमनामी में जी रही हैं राजकुमारी देवी, जानिए कैसे हैं चिराग पासवान के अपनी सौतेली मां से संबंध

Patna:बिहार में होने वाले विधानसभी चुनावों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपने तीखे तेवरों के लेकर चर्चा में हैं . वह बिहार में एनडीए (NDA) से अलग हो गए हैं . चिराग पासवान ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है . चिराग के पिता केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान(Ram Vilas Paswan) ने दो शादियां की थीं . आइए जानते हैं चिराग पासवान के अपनी सौतेली मां से कैसे हैं संबंध:

राम विलास पासवान ने पहली शादी साल 1960 में राजकुमारी देवी से की थी . राम विलास पासवान ने 1981 में राजकुमारी देवी को तलाक देकर 1983 में रीना नाम की एयर होस्टेस से शादी रचा ली . मूल रूप से पंजाब की रहने वालीं रीना और राम विलास के दो बच्चे हैं . एक बेटी हैं और बेटे चिराग हैं . वहीं पहली पत्नी से राम विलास पासवान की दो बेटियां हैं .

राम विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया जिला के शहरबन्नी स्थित राम विलास के पैतृक घर में ही रहती हैं . कशिश न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि चिराग पासवान के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं . (तस्वीर राजकुमारी देवी की है) राजकुमारी देवी ने बताया था कि चिराग कभी अपने पैतृक गांव नहीं आते . आखिरी बार अपने दादा के मरने पर आए थे तभी उनसे बात हुई थी . राजकुमारी देवी ने ये भी बताया कि हां कभी-कभार पटना में चिराग पासवान से मुलाकात हो जाया करती थी .

बता दें कि चिराग पासवान अपनी मां रीना और पिता राम विलास के साथ पटना में ही रहते हैं . चिराग पासवान के कंधों पर पार्टी की पूरी जिम्मेदारी है . राम विलास पासवान पिछले काफी समय से थोड़े अस्वस्थ चल रहे हैं . इस कारण भी चिराग पर काम का बोझ बढ़ गया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *