Patna:बिहार में होने वाले विधानसभी चुनावों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपने तीखे तेवरों के लेकर चर्चा में हैं . वह बिहार में एनडीए (NDA) से अलग हो गए हैं . चिराग पासवान ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है . चिराग के पिता केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान(Ram Vilas Paswan) ने दो शादियां की थीं . आइए जानते हैं चिराग पासवान के अपनी सौतेली मां से कैसे हैं संबंध:
राम विलास पासवान ने पहली शादी साल 1960 में राजकुमारी देवी से की थी . राम विलास पासवान ने 1981 में राजकुमारी देवी को तलाक देकर 1983 में रीना नाम की एयर होस्टेस से शादी रचा ली . मूल रूप से पंजाब की रहने वालीं रीना और राम विलास के दो बच्चे हैं . एक बेटी हैं और बेटे चिराग हैं . वहीं पहली पत्नी से राम विलास पासवान की दो बेटियां हैं .
राम विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया जिला के शहरबन्नी स्थित राम विलास के पैतृक घर में ही रहती हैं . कशिश न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि चिराग पासवान के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं . (तस्वीर राजकुमारी देवी की है) राजकुमारी देवी ने बताया था कि चिराग कभी अपने पैतृक गांव नहीं आते . आखिरी बार अपने दादा के मरने पर आए थे तभी उनसे बात हुई थी . राजकुमारी देवी ने ये भी बताया कि हां कभी-कभार पटना में चिराग पासवान से मुलाकात हो जाया करती थी .
बता दें कि चिराग पासवान अपनी मां रीना और पिता राम विलास के साथ पटना में ही रहते हैं . चिराग पासवान के कंधों पर पार्टी की पूरी जिम्मेदारी है . राम विलास पासवान पिछले काफी समय से थोड़े अस्वस्थ चल रहे हैं . इस कारण भी चिराग पर काम का बोझ बढ़ गया है .