Patna:बिहार विधानसभा चुनाव में अगर जीजा-साला की जोड़ी एक साथ चुनाव प्रचार करती नजर आए तो चौंकिएगा नहीं। अपने साले तेजस्वी यादव के लिए उनके जीजा व रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव जमकर पसीना बहाएंगे। कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिरंजीव ने बिहार में चुनाव प्रचार की रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है।
गठबंधन के नेता की कमान तेजस्वी को मिलने से रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव खुश
शनिवार को महागठबंधन में हुए सीटों के एलान व गठबंधन के नेता की कमान साले तेजस्वी को मिलने से रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव बेहद खुश है। तेजस्वी का चुनाव प्रबंधन संभालने अकेले तेजस्वी नहीं बल्कि कैप्टन अजय सिंह यादव का पूरा परिवार ही बिहार जाएगा।
अनुष्का ले रही है पटना की जानकारी हर पल
चिरंजीव की पत्नी व लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का को अपने भाई के मुख्यमंत्री बनने का पूरा भरोसा है। अनुष्का पटना से पल-पल की जानकारी ले रही हैं। कैप्टन अजय सिंह यादव का यह मानना है कि बिहार में उनके समधी लालू यादव के समर्थक इस बार पूरी मजबूती से मैदान में हैं, क्योंकि उन्हें सत्ता में आने का पूरा विश्वास है।
बना रहे बिहार जाने का कार्यक्रम
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि मैं अब स्वस्थ हूं। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हम अब बिहार जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं। जल्दी ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि टिकट वितरण के बाद ही बिहार पहुंचे, लेकिन जरूरी हुआ तो पहले भी जा सकते हैं। अनुष्का व पापा सहित पूरा परिवार ही चुनाव प्रचार में जुटेगा। हम केवल रिश्तेदारी निभाने नहीं जाएंगे। हमारा लक्ष्य हाथ की ताकत के सहारे राजद की ताकत बढ़ाने का रहेगा। बिहार की राजनीति इस बार करवट ले रही है। महागठबंधन में कांग्रेस की अहम भूमिका होने के कारण हमारे लिए चुनाव प्रचार करना सहज रहेगा।