Patna:कोरोना संकट के बीच सावधानी अपनाते हुए सब कुछ सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय रेल धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.
इन सब के बीच अक्टूबर और नवंबर में त्योहार को देखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. त्यौहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही रेलवे के तरफ से कहा गया है कि जरुरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
अक्टूबर-नवंबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्यौहार आते हैं और उस समय बड़ी संख्या में यात्री अपने घर लौटते हैं. रेलवे इस स्थिति के मद्देनजर 200 ट्रेन और चलाने की तैयारी पर काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से आधी से ज्यादा बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी.रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है.