Patna: जैसा की हम सभी जानते है कि पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान जू परिसर से साफ दिखाई देते हैं। ऐसे में संजय गांधी जैविक उद्यान में सैर करने वाले अब विमान का दीदार और नजदीक से कर सकेंगे। दरअसल जू के परिसर में ही अब 40 साल पुराना ‘बोनांजा’ विमान देखने को मिलेगा। यह विमान पहले ही जू में आ चुका है और अब इसके लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। 15 दिनों में यह काम भी पूरा होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि जू प्रशासन की ओर से एरो आकार में 35 फीट लंबे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जा रहा है। ऐसा ही एक विमान हाल में वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) में भी लाया गया है। बच्चों को ये विमान ज्यादा पसंद आएंगे। इनकी लंबाई 35 फीट है। खास बात यह है कि इतने लंबे समय के बाद भी यह विमान चलन में है, हालांकि बिहार में इस विमान के पुराने मॉडल का इस्तेमाल काफी पहले ही बंद किया जा चुका है। एक इंजन वाले ऐसे दो विमान अब तक पटना एयरपोर्ट पर रखे हुए थे। चिडियाघर में बोनांजा विमान को रोज गार्डेन के पास लगाया जाएगा।
पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि दर्शक काफी नजदीक से इस विमान को देख पाएंगे। अगले पंद्रह दिनों में प्लेटफार्म बन जाएगा। वहीं पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत ने बताया कि हार्डिंग पार्क में भी बोनांजा विमान आ चुका है। राजधानी वाटिका के पार्क-3 में बने संप हाउस के आउटलेट चैंबर को लोहे की मोटी चादर से घेरने का काम पूरा कर लिया गया है। संप से होने वाली आवाज और बदबू को रोकने के लिए आउटलेट के चारों ओर मोटे लोहे की चादर लगाई गई है।