Patna:चुनाव के दौरान तो राजनीतिक दल तमाम तरह के वादे और घोषणाएं करते ही हैं. लेकिन चुनाव की घोषणा से पहले ही इस बार मानसून के बीच बिहार पर सौगातों की बारिश हुई. पिछले 97 दिन में 93010 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 99 दिनों में (16 जून से 22 सितंबर) 72309 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 53703.83 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और 18606.89 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों में (10 सितंबर से 21 सितंबर) तक 18701 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 4173 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 14528 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इससे पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने 31 जुलाई को 1742 करोड़ रुपए की योजना का लोकार्पण किया.
दरभंगा एम्स (1264 करोड़ की योजना) को मंजूरी. 13365 करोड़ की योजना पटना मेट्रो के काम की शुरुआत भी इसी दौरान की गई, इसमें 20 फीसदी राज्य सरकार और 20 फीसदी केंद्र सरकार का हिस्सा है. इसके अलावा बिहार कृषि विवि सबौर के नए भवन का उद्घाटन सहित अन्य कई भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.