दरभंगा से इन शहरों के लिए नवंबर से शुरू होगी उड़ान सेवा

दरभंगा से इन शहरों के लिए नवंबर से शुरू होगी उड़ान सेवा

Patna: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे से नवंबर के पहले सप्ताह से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री शनिवार को दरभंगा हवाई अड्डे पर उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा से फिलहाल दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा उपलब्ध होगी। इसके लिए 30 सितंबर से पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी। आगामी छठ पर्व में लोग हवाई जहाज से दरभंगा आ सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना और बाढ़ के कारण काम में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू होने का प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग लंबे समय से उड़ान सेवा की मांग कर रहे थे। अब हम उड़ान शुरू होने की तिथि की घोषणा करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। जल्द ही आधिकारिक रूप से भी इसकी घोषणा कर दी जायेगी। मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव प्रदीप सिंह खोरोला, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले विधायक जीवेश मिश्रा, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *