CBI जांच से Sushant के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा : CM नीतीश

CBI जांच से Sushant के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा : CM नीतीश

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से उनके करोड़ों प्रशंसकों में इंसाफ की उम्मीद जगी है। सीएम ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की पहली ऑनलाइन रैली ‘निश्चय संवाद’ के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के शंखनाद के दौरान कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सिर्फ परिवार नहीं, बिहार नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों को सदमा लगा है।

नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरीके से इस मामले की जांच होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही थी। उनके पिता ने जब पटना में केस दर्ज कराया तब तत्काल जांच शुरू हुई। बाद में जब उनके पिता ने सहमति दी तब बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाद में इस पर अपनी सहमति दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि सीबीआई की जांच में सच सामने आएगा और परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब इस मामले में न्याय मिलेगा तो स्वगीर्य सुशांत सिंह राजपूत को चाहने वाले करोड़ों लोगों को संतोष मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और कुछ के संबंधियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *