Patna:रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट को हैक कर टिकट बनाने और टिकट हैक कर बेचने वाले एक टिकट दलाल को आरपीएफ ने पकड़ा है। रविवार की रात आरपीएफ ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकारी रोड से उसकी गिरफ्तारी की है।
आरपीएफ पटना पोस्ट के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि महेंद्रू इलाके में मनीष कुमार नाम का टिकट दलाल काफी दिनों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करके टिकट बनाता था। अभी जांच में पता चला है कि हैकर रियल मैंगो नामक सॉफ्टवेयर से वेबसाइट को हैक करता था। साइट को हैक करने पर यह काफी तेजी से तत्काल टिकट भी बनाकर ऊंचे और मनमाने दाम पर बेचता था। आरपीएफ ने रात नौ बजे तक इसके पास से 10 हजार से अधिक मूल्य के टिकट बरामद किये हैं। अभी टिकट की जांच जारी है। वहीं, एक्सपर्ट से भी रियल मैंगो नामक सॉफ्टवेयर की जांच कराई जाएगी कि आखिर कैसे यह वेबसाइट को हैक करके टिकट बनाता है।