JDU की वर्चुअल रैली की निकल गई हवा, वेबसाइट और फेसबुक पर CM नीतीश का लाइव हुआ फेल

JDU की वर्चुअल रैली की निकल गई हवा, वेबसाइट और फेसबुक पर CM नीतीश का लाइव हुआ फेल

Patna:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर कई सारे दावे किए गए थे, लेकिन जब रैली शुरू हुई तो नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली और तैयारी की हवा निकल गई. जेडीयू की रैली वेबसाइट, पार्टी के फेसबुक पेज, नीतीश कुमार के ट्विटर, जेडीयू ऑन लाइन के ट्विटर पेज पर भी लाइव डिस्टर्ब है. लाइव देखने के लिए 26 लाख लोगों को लिंक दिया गया था, लेकिन इस रैली की हवा निकल गई. चल भी रहा है तो साउंड की समस्या आ रही है.

पटना समेत कई जगहों पर लाइव देखने के लिए बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए है, लेकिन पटना के इनकम टैक्स समेत कई जगहों पर स्क्रीन बंद हो गया है. किसी जगह पर चल रहा है तो वहां पर साउंड की सुनवाई नहीं दे रहा है. नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान भी साउंड की समस्या हो रही है. बाकी नेताओं के संबोधन के दौरान भी यही हाल था.

फेसबुक और ट्विटर के प्लेटफार्म पर नीतीश के वर्चुअल रैली को 10,000 से ज्यादा लोग नहीं देख रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के फेसबुक पेज पर उनका संबोधन शुरू होने के 7 मिनट बाद 3000 से कम देख रहे थे.जबकि नीतीश कुमार के ट्विटर हैंडल पर तकरीबन 390 लोग ही उनका संबोधन सुन रहे थे. जेडीयू के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 4000 लोग और ट्विटर पेज पर 33 लोग नीतीश कुमार का भाषण सुन रहे थे.जनता दल यूनाइटेड की तरफ से लांच की गई वेबसाइट पर विजिटर काउंटर डिस्प्ले नहीं किया गया है लिहाजा इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि कितने लोग नीतीश कुमार का संबोधन सुन रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *