बिहार में 663 करोड़ रुपये से 13 जिलों की सड़कों का होगा कायाकल्प, योजना को मिली मंजूरी

बिहार में 663 करोड़ रुपये से 13 जिलों की सड़कों का होगा कायाकल्प, योजना को मिली मंजूरी

Patna:बिहार के 13 जिलों की 18 सड़कों का कायाकल्प होगा। इन सड़कों को जीर्णोद्धार करने के मद में 663.36 करोड़ खर्च होंगे। जिन सड़कों का कायाकल्प होगा उनकी लंबाई 266 किलोमीटर है। पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने इन कार्यों पर मुहर लगा दी है।

पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि पटना के अलावा दरभंगा, लखीसराय, वैशाली, कैमूर, पश्चिमी चम्पारण, समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, कटिहार, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर की सड़कों का कायाकल्प होगा। पटना के एनएच 82 घोसवरी पुल से पैजना, सम्यागढ़ चक समिया होते हुए कुर्मी चक, अकबरपुर, सिलदेही, बसावन चक, बदलूचक, दौलतपुर, बेलदारी चक, धोबीचक से महादेव गढ़ होते हुए बेनुआबसार सड़क पर 88 करोड़ खर्च होंगे। पूर्णिया के अमारी-कुकरौन से काझाकोठी जाने वाली सड़क के लिए 48.02 करोड़, धमदाहा से इटहरी वाया ढोकवा-तरौनी-कुकरौन- हरिपुर-केमई-प्रियंकर पथ के लिए 33.66 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

वहीं सुपौल में वीरपुर बसमतिया पथ के लिए 19.95 करोड़, वायसी गांव से एनएच-106 वाया ताराचंद यादव टोला, तीनटोलिया एवं मुसली टोला पथ तक के लिए 09.88 करोड़ और भारत-नेपाल सीमा पथ के सिमरी से छिटही-हरिराहा-हथिराना- आनंदपुर-दौलतपुर-श्रीपुर होते हुए दुबनिया एनएच-57 पथ तक के लिए 57.40 करोड़ की मंजूरी दी गई है। कटिहार में बलरामपुर से तेलता भाया महिसाल पथ के लिए 43.39 करोड़, सीतामढ़ी में शंकर चैक से बरियारपुर चैक पथ के लिए 14.32 करोड़, नारायणपुर से मेजरगंज पथ वाया पीपराही-सुपीलगारा-निमानी-पचारा-मधुरापुर-संधवारा बांध-उदासी बाबा पुल (अधवारा नदी)-मधुवन बाजार चैक-पकड़ी-बसहा-नरहपुर- भवानीपुर-बथनाहा-योगवाना पथ के लिए 70.28 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

दरभंगा में रजवारा-तरौनी से धोईघाट भाया धरदाहा-इटहरवा-आमी- मझिगामा-धवैला पथ के लिए 15.47 करोड़, रोसड़ा-मब्बीढाला-सरहचिया-मंगलगढ़- काले-राजघाट-सतीघाट पथ के लिए 39.56 करोड़, लखीसराय के बड़हिया- खुटहा-रामपुर चौक पथ के लिए 69.58 करोड़, वैशाली में हाजीपुर के रुस्तमपुर- वीरपुर-रूपस-ग्यासपुर पथ के लिए 57.44 करोड़, कैमूर में भभुआ के मुसाखाड़ नहर से मालदह यूपी सीमा के वाया पीपरी-नौबत-नवकटा-एन.एच.-219 बगछरा-पतेरी पथ के लिए 37.60 करोड़ की मंजूरी दी गई है। जबकि पश्चिमी चम्पारण के बेतिया में नड्डा चैक से भैरवगंज पथ के लिए 05.23 करोड़, समस्तीपुर में रोसड़ा के एसएच-55 अंगारघाट से काली चैक-दलसिंहराय वाया चैता, कैराय पथ के लिए 06.16 करोड़, मधेपुरा में आलमनगर-बुधमां-माली चौक पथ के लिए 28.23 करोड़ और मुजफ्फरपुर में बसघट्टा-पहसौल-जजुआर ऊपरी पथ के लिए 19.11 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *