Patna: भारतीय रेलवे यात्रियों की कोरोना संक्रमण के दौर में चल रही परेशानियों को देखते हुए अगले सप्ताह से दानापुर मंडल में तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन करने जा रहा है. जहां राज्य सरकार से जोनल मुख्यालय स्तर ने सवारी गाडिय़ों को चलाने की अनुमति मांगी है. राज्य सरकार से उम्मीद की जा रही कि अगले माह के पहले सप्ताह में ही सहमति मिल जाएगी. तो वहीं पहले चरण में पटना से किउल, पटना से बक्सर व पटना-गया रेलखंड पर सवारी गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो सकता है.
इस संबंध में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए तीन सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने की संभावना है. साथ ही अगले माह से लंबी दूरी की 10 जोड़ी ट्रेनें भी चलने की उम्मीद है. लंबी दूरी की ट्रेनों में मुंबई व दिल्ली के साथ हावड़ा की ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है. राज्यों से इसके लिए संबंधित अनुमति मांगी गई है.