Patna: सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 17 अधिकारियों का तबादला सोमवार देर शाम कर दिया. इधर-उधर किए गए आइपीएस में नौ जिलों के एसपी शामिल हैं. गृह विभाग ने मामले में देर रात आदेश जारी कर दिया है. सूची के अनुसार सात जिलों के एसपी हटा दिए गए हैं. वरिष्ठ आइपीएस आरएस भट्टी को तरक्की मिली है. वह बीएमपी के डीजी बना दिए गए हैं. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहीं आर मलार विझी को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग बनाया गया है. इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे एमआर नायक को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बनाया गया है.
कहां-कहां लगाए गए नए एसपी
खगडिय़ा की एसपी मीनू कुमारी अब पुलिस अधीक्षक जहानाबाद बनाईं गईं हैं. वहीं, अररिया एसपी धूरत सायली सावलाराम सारण की नई एसपी बनाईं गईं हैं. औरंगाबाद के एसपी दीपक बर्णवाल को एसपी विशेष शाखा बनाया गया है. एसपी विशेष शाखा सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद का नया एसपी बनाया गया है. बीएमपी-3 कमांडेंट प्रमोद कुमार मंडल को जमुई का नया एसपी बनाया है.
सारण एसपी हरकिशोर राय अब भोजपुर के व भोजपुर के एसपी बने बीएमपी-3 के कमांडेंट
सारण के एसपी हरकिशोर राय को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है. जमुई के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू को सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी के पद पर भेजा गया है. बगहा के एसपी राजीव रंजन-2 को विशेष कार्य बल का एसपी बनाया गया है. भोजपुर के एसपी सुशील कुमार को बीएमपी-3 का कमांडेंट बनाया गया है. वैशाली के एसपी गौरव मंगला को एसपी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में भेजा गया है. जहानाबाद के एसपी मनीष को वैशाली का एसपी बनाया गया है. हृदय कांत को एसडीपीओ सासाराम को अररिया बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के एएसपी अमितेश कुमार को खगडिय़ा का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, एसडीपीओ, पटना सदर किरण कुमार गोरख जाधव को बगहा का नया एसपी बनाया गया है.