Patna: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश से जहां के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. लगभग 4:30 बजे चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल में उनका इलाज चल रहा था. चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे.
चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं, जिनका कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ है. इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में कोरोना वायरस के कारण निधन हुआ था.
चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी थे. क्रिकेट से राजनीति में आने के बाद चेतन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी अंतिम पारी खेली. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज शाम 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके चेतन चौहान ने बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 1991 और 1998 के चुनाव में बीजेपी के सांसद बने और फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के अंदर मंत्री हैं.
चेतन चौहान में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और लगभग 7 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट क्रिकेट में चौहान के नाम पर दो हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.
चेतन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से 1991 में अमरोहा में चुनाव लड़ा और वे वहां से सांसद चुने गए. इसके बाद एक बार फिर 1996 में भाजपा ने उन्हें इसी मैदान में चुनावी जंग के लिए उतारा, लेकिन इस बार वे हार गये. 1998 में चेतन चौहान एक बार फिर सांसद चुने गए. वहीं, साल 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल वे अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं.