पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड की तैयारी पूरी, सादे समारोह में होगा झंडोतोलन

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड की तैयारी पूरी, सादे समारोह में होगा झंडोतोलन

Patna: राजधानी पटना में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने परेड का अंतिम निरीक्षण किया. 15 अगस्त के मौके पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप, डीएपी, होमगार्ड और एनसीसी का परेड और सलामी होगी. परेड में शामिल सभी जवानों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है.

कोरोना संकट के चलते इस बार सादे समारोह में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आमतौर पर 15 अगस्त समारोह में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होते थे. लेकिन, इस बार दो हजार लोगों ही प्रवेश की अनुमति होगी. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मैदान में बिठाया जाएगा. बच्चे और बुजुर्गों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. गांधी मैदान को सैनिटाइज किया जा रहा है और जगह-जगह सैनिटाइजेशन टनल लगाने की भी तैयारी है.

कोरोना वॉरियर्स होंगे सम्मानित
झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे. इसमें 100 से अधिक फ्रंट लाइनर्स होंगे. पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और प्लाजमा डोनर को सम्मानित किया जाएगा. प्लाजमा डोनर्स के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.

15 अगस्त को चार गेट ही खुलेंगे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान के चार गेट ही खुलेंगे. गेट नंबर 1 से मुख्यमंत्री और गणमान्य अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा. गेट नंबर 10 से आमंत्रित अतिथि, 5 से परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियां और 9 से मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत होगी. सभी गेट पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे. विशेष जरूरत पड़ने पर गेट खोलने की अनुमति दी जाएगी. चारों गेट पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और हैंड सैनिटाइज कराने के बाद एंट्री दी जाएगी. कोरोना लक्षण वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. लक्षण मिलने पर तुरंत जांच के लिए भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *