Patna: सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए दो महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है. हालांकि, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये साफ हो चुका है कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन ये बात न तो एक्टर के फैंस मानने को तैयार हैं, न उनका परिवार और न ही कुछ सेलेब्स. उधर सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रखी है. इधर सुशांत के जाने के रोज़ उनसे जुड़ी एक नई बात सामने आ रही है. एक्टर की आत्महत्या मामले में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है. हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि सुशांत ने मरने से पहले गूगल पर क्या सर्च किया था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सुशांत ने आत्महत्या करने से पहले अपनी एक्स मैनेजर दिशा सालियान का नाम सर्च किया था, जिनकी मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही हुई थी. इसके साथ सुशांत ने अपना नाम सर्च किया और कुछ मानसिक बीमारियों के बारे में सर्च किया था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सुशांत ने जिन मानसिक बीमारियों के बारे में सर्च किया था वो हैं, बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar disorder), सिजोफ्रेनिया (schizophrenia), पेनलेस डेथ (painless death).
आपको बता दें कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस सुशांत के केस की जांच कर रही हैं. हालांकि, सुशांत के सुसाइड केस में बिहार पुलिस के इन्वॉल्व होने के बाद से मामले में तेज़ी से दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं. आरोप लगाये जा रहे हैं कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है. इन आरोपों के बीच मुंबई पुलिस के मुखिया कमिश्नर परम बीर सिंह ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने मुंबई में जांच के लिए गयी बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया है. साथ ही मामले में किसी राजनीतिक दल या नेता के शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार किया.