Patna: ड्यूटी में लारपवाही करने वाले 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं. वह भी एक झटके में हो गए. ईद के मौके पर सभी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये पुलिसकर्मी पहुंचे ही नहीं.
इस लापरवाही के बारे में जैसे ही पता चला तो नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या का गुस्सा फूटा पड़ा और 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इस कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया .
ईद को लेकर सुबह 5 बजे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना था. लेकिन खुद गायब रहे. जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार-बार मस्जिद प्रशासन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की गई. पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश करने दे रहे थे. कोरोना संकट के बाद भी लोग पहुंचे हुए थे. दिल्ली समेत देश में 15 अगस्त व रामजन्म भूमि पूजन और त्योहारों को लेकर आतंकी हमले के इनपुट्स हैं. आतंकी हमले के इनपुट्स को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट जारी है.