Patna: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48001 हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2082 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 29 जुलाई को 1445 और 28 जुलाई को 637 नए मरीज मिले हैं।
सबसे अधिक संक्रमित पटना में मिले हैं। यहां के 410 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह पूर्वी चंपारण में 140, नालंदा में 137, रोहतास में 105, भागलपुर में 96, पश्चिम चंपारण में 87, सारण में 79, भोजपुर में 76, बेगूसराय में 72 और वैशाली में 71 संक्रमित मिले हैं।
गया के 66, सुपौल के 57, बक्सर के 52, जमुई के 50, नवादा व कैमूर के 46-46, खगड़िया के 44 और सीवान के 40 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। कटिहार व समस्तीपुर में 32-32, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज व किशनगंज में 29-29, बांका में 23 और मुजफ्फरपुर में 21 लोगों को कोरोना हुआ है।
अरवल व मधेपुरा के 19-19, दरभंगा तथा शेखपुरा के 18-18, जहानाबाद व शिवहर के 17-17, पूर्णिया के 16, लखीसराय के 13, मुंगेर के 12, मधुबनी के 7 और सीतामढ़ी के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।