Patna: पटना के लोगों के लिए बड़ी खबर है. कोरोना का खतरा पटनावासियों पर तेजी से बढ़ रहा है. अब तक पटना में 2305 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से कई की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है.
इन सब के बीच पटनावासियों के लिए चिंता की बात यह है कि पटना सिटी के बाद अब कदमकुआं, कंकड़बाग और सचिवालय थाना इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहै है. रविवार को पटना में कुल 158 संक्रमित मिले, जिसमें से ज्यादातर पटना शहरी इलाके के कदमकुआं, कंकड़बाग, सचिवालय समेत अन्य कई इलाकों के हैं. इसके अलावा पटना के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहटा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ से भी कई संक्रमित मिले हैं.
सिविल सर्जन के मुताबिक, पटना में अबतक 24 हजार 997 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें से 2305 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. रविवार को भी पटना से कुल 612 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पटना में अब एंटीजन किट से भी जांच की जाएगी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि 2000 एंटीजन किट मिली है, जिससे आज से जांच होने लगेगी. एंटीजन किट से आधे घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी.