Patna: जेईई, नीट और एनडीए परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के साथ ही आम यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल 4 सितंबर से आठ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। इससे पहले 20 जोड़ी मेमू-डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हाे चुका है। 13 सितंबर तक ये परीक्षाएं होने वाली हैं।
राज्य सरकार की मांग पर पूर्व मध्य रेल इन ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 4 से 15 सितंबर तक आठ जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होंगी।
इंटरसिटी ट्रेनों का विवरण
- 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल
- 03234/03233 दानापुर-राजगीर-दानापुर स्पेशल
- 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल
- 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया आरा)
- 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया)
- 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल
- 03226/03225 राजेन्द्र नगर-जयनगर-राजेन्द्र नगर स्पेशल
- 03228/03227 राजेन्द्र नगर-सहरसा-राजेन्द्र नगर स्पेशल
- 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल