Desk: वैसे तो कोरोना के कारण पूरे देशभर में लोगों को नुकसान हुआ है. लेकिन अगर किसी का सबसे बड़ा नुकसान हुआ हैं तो वह है बच्चों की पढ़ाई का. ऐसे में बात चाहें सरकारी सरकारी स्कूल की करें या प्राईवेट स्कूल की दोनों ही अब युद्ध स्तर पर बच्चे की पढ़ाई को लेकर काम कर रहे हैं. इस कड़ी में बच्चे की पढ़ाई की भरपाई करने के लिए स्कूल मैनंजमेंट ने कैच-अप कोर्स की शुरुवात की हैं.
इस कैच-अप कोर्स में बच्चों को तीन महीनें के अंदर exam की तैयारी की जाएगी. इस कोर्स के अदंर बच्चों का सिलेबस भी कम कर दिया गया हैं और सिर्फ परीक्षा purpose से पढ़ाया जाएगा. यह कोर्स फिलहाल सरकारी स्कूलों में लागू होगा. इसके लिए बिहार सरकार ने सभी जिलें के DM और विभाग अधिकारियों को आदेश दे दिया हैं.
आपको बतातें चले कि यह कोर्स 8वीं और 9वीं के छात्रों के लिए ही खास कर बनाया गया हैं. दरअसल 8वीं और 9वीं के छात्रों को बोर्ड की तैयारी करनी होती है इसलिए उन्हें सभी तरीके से तैयार किया जाता हैं. सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम parents को भी काफी पसंद आ रहा हैं. उनका भी ये मानना है कि इस कैच-अप कोर्स के जरिए हमारे बच्चों को वापस के पढ़ाई का माहौल मिलेगा और वे अपने बोर्ड परीक्षा को लेकर फोक्स रहेंगे. इस तरह के नए नए इनोवेशन के जरिए बिहार सरकार अपनी बदनाम शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने में लगी हैं. आपको बता दें कि कल से पहली से 5वीं तक के बच्चों का स्कूल खुल रहे है. इसके साथ ही 8वीं और 9वीं के बच्चों का पहले से ही स्कूल खुला हुआ हैं.