Patna: फायर बिग्रेड को साधन-सम्पन्न बनाने के तहत नए दमकलों की खरीद की जाएगी। राज्य सरकार ने दमकल की खरीद को मंजूरी देने के साथ इसके लिए करोड़ों रुपए की राशि भी जारी कर दी है। बड़े और मध्यम क्षमता के दमकलों को खरीदने का निर्णय लिया गया है। ये विभिन्न फायर स्टेशनों में रखे जाएंगे।
23 दमकल की होगी खरीद
फिलहाल 23 दमकल खरीदे जाएंगे। गृह विभाग ने अग्निशाम मुख्यालय के प्रस्ताव पर 19 व 11 टन वजन वाले दमकलों के खरीद की मंजूरी दी है। इनकी क्षमता 5000 और 3000 लीटर पानी की होगी। ये खरीद उन दमकलों के एवज में की जा रही है जो पुराने होने के चलते हटा दिए गए हैं। ऐसे कुल 31 दमकल की खरीद होनी है जिसमें 8 पहले ही मिल चुके हैं। 19 टन वजन वाले 7 और 11 टन वजन वाले 16 दमकलों की खरीद की जाएगी।
12.55 करोड़ की लागत आएगी
दमकलों की खरीद पर 12.55 करोड़ रुपए की लागत आएगी। राज्य सरकार ने यह रकम भी जारी कर दी है। हालांकि पहले जो दमकल खरीदने का निर्णय लिया गया था वह तीन श्रेणी के थे। पर बाद में इसमें बदलाव करते हुए बड़े और मध्यम आकार वाले दमकल ही खरीदने का निर्णय लिया गया। अग्निशाम सेवा के पास कई तरह के दमकल हैं। बड़े और मध्यम आकारवाले दमकलों के टैंक की क्षमता 125 और 3 हजार लीटर की होती है। इन दमकलों को राज्य के 107 फायर स्टेशनों पर तैनात रखा जाता है। वहीं मिस्ट टेक्नोलॉजी वाले छोटे दमकलों को थाना स्तर पर रखने की व्यवस्था की गई है।