बिहार में कोरोना से मृत 12 लोगों के आश्रिताें काे मिले 4-4 लाख

बिहार में कोरोना से मृत 12 लोगों के आश्रिताें काे मिले 4-4 लाख

Patna:जिला प्रशासन ने कोरोना से मृत 12 लोगों के परिजनों के बीच बुधवार को 4-4 लाख की सहायता राशि का वितरण किया। डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी एसडीओ और सीओ को अंचलवार कैंप लगाकर सहायता राशि के भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अबतक 31 मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान किया गया है।

इनमें पटना सदर अनुमंडल के 14, पटना सिटी के 11, दानापुर के 3, मसौढ़ी के 2 और बाढ़ के 1 आश्रित शामिल हैं। सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा कि मृतक जयराम शर्मा की आश्रित बच्ची देवी, राजेंद्र प्रसाद की आश्रित मृदुला देवी, सीता चौधरी की आश्रित कलावती देवी, राकेश कुमार सिंह की आश्रित रिंकू काे चेक साैंपा गया।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आठ लाेगाें के आश्रितों काे चार-चार लाख का चेक साैंपा। मृतक मो मुमताज, लता राजगढ़िया, मुख्तार अहमद, रमेश कुमार, कमलेश कुमार पांडेे, आनंद मोहन गुप्ता, गोविंद प्रसाद व शशिकला सहाय के आश्रितों काे चेक साैंपा गया है। डीएम का निर्देश है कि इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए। और आश्रितों को मदद पहुंचाई जाए।

ऐसे मिलेगी सहायता राशि
मृत कोरोना मरीज के आश्रित सहायता राशि लेने के लिए आवश्यक कागजात के साथ संबंधित एसडीओ, सीओ या जिला स्तर पर अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार से संपर्क करें। इसमें मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने, मृत्यु प्रमाणपत्र, वैध आश्रित होने का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासबुक की डिटेल जमा करना हाेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *